
अभाविप, बिहार का मिशन आरोग्य रक्षक अभियान आज से विधिवत प्रारंभ
अभाविप, बिहार का मिशन आरोग्य रक्षक अभियान आज से विधिवत प्रारंभ हो गया । इस मौके पर Rss के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख मा अरुण जैन जी ,अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रा. सी एन पटेल जी , मा आशीष चौहान जी व सुश्री निधि त्रिपाठी जी मा श्रीनिवास जी ।
अभी तो असली मंज़िल पाना बाक़ी है,
अभी तो इरादों का इम्तहान बाक़ी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर ज़मीन,
अभी तो तोलना आसमान बाक़ी है!
गांव गांव जाएंगे, कोरोना मुक्त बनाएंगे.