Home खास खबर AAP Manifesto Launch: दिल्लीवालों को केजरीवाल की 15 गारंटियां, हर वर्ग के लिए ऐलान

AAP Manifesto Launch: दिल्लीवालों को केजरीवाल की 15 गारंटियां, हर वर्ग के लिए ऐलान

20 second read
Comments Off on AAP Manifesto Launch: दिल्लीवालों को केजरीवाल की 15 गारंटियां, हर वर्ग के लिए ऐलान
0
10

AAP Manifesto Launch: दिल्लीवालों को केजरीवाल की 15 गारंटियां, हर वर्ग के लिए ऐलान

AAP Election Manifesto for Delhi Elections 2025: बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। तो आइए जानते हैं दिल्ली की जनता से AAP ने क्या चुनावी वादे किए हैं?

AAP Election Manifesto for Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणा पत्र रिलीज किया।

इस घोषणा पत्र को ‘केजरीवाल की गारंटी’ कहा जा रहा है। केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को 15 गारंटियां देते हुए बड़े ऐलान किए हैं। AAP ने घोषणा पत्र में समाज कल्याण योजनाएं, रोजगार, सार्वजनिक सेवाओं में सुधार समेत कई बड़े वादे किए हैं और उन्हें पूरा करने का दावा किया गया है।

 

 

केजरीवाल का दावा- जो कहा, करके दिखाएंगे

घोषणा पत्र जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं, बल्कि गारंटी का है। यह ‘केजरीवाल की गारंटी’ हैं और जो कह जा रहा है, वह करके दिखाया जाएगा। आज हम लोग दिल्ली विधानसभा के होने वाले चुनाव के लिए केजरीवाल की गारंटी जारी कर रहे हैं।

केजरीवाल की गारंटी का मतलब है पक्की बात। जब पहले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मैं 15-15 लाख दूंगा। उसके एक डेढ़ साल बाद एक इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि प्रधानमंत्री ने 15 15 लाख देने का कोई वादा किया था तो अमित शाह ने कहा था कि वह जुमला था, लेकिन हम जुमले नहीं कहते, हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं।

AAP Guarantee

AAP Guarantee

दिल्ली वालों के लिए AAP की 15 गारंटियां

1. रोजगार की गारंटी
2. महिला सम्मान योजना- सरकार बनाने के बाद 2100 रुपये महिलाओं के अकाउंट के डाले जाएंगे
3. संजीवनी योजना
4. पानी के गलत बिल- पहले सबके जीरो बिल आते थे, इन लोगों ने गलत करके लोगों को हजारों के बिल भेज दिए हैं। हमारी 5  सरकार बनते ही सारे बिल माफ कर देंगे, किसी को बिल भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
6. हर घर पानी
7. साफ यमुना
8. यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कें
9. डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
10. स्टूडेंट्स को फ्री ट्रांसपोर्ट- जैसे महिलाओं को फ्री बस देते हैं, वैसे ही स्टूडेंट्स को दे जाएगी और मेट्रो में 50% फेयर होगा
11. पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये दिए जाएंगे
12. किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी
13. सीवर लाइनों की मरम्मत
14. राशन कार्ड
15. ऑटो वाले, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों के लिए गारंटी

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

फाइनेंस बैंक के दफ्तर में लगी भीषण आग, लोगों को निकाला गया बाहर, बमुश्किल बची जान – FIRE BROKE OUT IN BANK OFFICE

फाइनेंस बैंक के दफ्तर में लगी भीषण आग, लोगों को निकाला गया बाहर, बमुश्किल बची जान – …