आनंद पर्वत के नई बस्ती में गश्त दौरान हवलदार व सिपाही ने ढाबे पर घातक-हथियारों सहित दो हमलावरों को मौके से दबोचते हुए बुरी तरह से घायल युवकों की बचाई जान ।
दिल्ली सेंट्रल-डिस्ट्रिक्ट आनंद पर्वत इलाके नई बस्ती मे रात नौ बजे के करीब दो दोस्त गौरव उम्र (32) प्रेम सागर उम्र (30) श्री राम ढाबा पर खाने की देरी को लेकर कहासुनी दौरान वह वापस घर की तरफ चल दिए,तभी पीछे से ढाबा मालिक दोनो भाइयों निलेश (24) आकाश (25) ने एक बडे घातक तेजधार चाकू (चापर)और हलवाई के (पलटे) इत्यादि सामान से पीछे से घातक वार करते हुए जान से मारने की कोशिश करने लगे,तभी शोर सुनकर इलाके मे गश्त लगा रहे हेड-कांस्टेबल दामोदर और कांस्टेबल विजय ने अपने डंडे से बीच-बचाव करते हुए आरोपियों को मौके से पकड़ लिया,और घायल युवक गौरव जिसके सिर में और कई जगह चाकू लगने से घायल-अवस्था में अस्पताल पहुंचाया । डीसीपी संजय भाटिया अनुसार हमारे दोनों बीट-स्टाफ ने सजग व स्तर्क तरीके से काम करते हुए एक युवक की जान बचाने के अलावा,मौके पर दोनों हमलावरों घातक हथियारों सहित गिरफ्तार करके एक बड़े हादसे को रोकते हुए बहुत ही बहादुरी भरे कारनामे को दिया अंजाम,जो अत्यंत काबिले तारीफ है ।