
एक व्यक्ति ने पत्नी हत्या के बाद आत्महत्या की
जयपुर, 21 सितंबर (भाषा) राजस्थान में उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मंगलवार तडके अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि पगारा गांव के निवासी मणिलाल (45) ने मंगलवार तडके अपनी पत्नी अनिता (40) पर धारदार हथियार के वार कर हत्या करने के बाद घर के पंखे के हुक से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना के समय मृतक के चार बच्चे घर के बाहर सो रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया।