नए साल तक अमेरिका में आसमान ‘जाम’, 70 लाख लोग करेंगे विमान यात्रा
भारत में सड़कों पर जाम लगना तो आम बात है। आप को जानकर हैरत होगी कि नए साल तक अमेरिका में आसमान भी ‘जाम’ रहने वाला है। इसकी वजह है कि काफी संख्या में लोग छुट्टियों में विमान यात्रा करने वाले हैं।
दरअसल, अमेरिका में क्रिसमस के अवसर पर 21 दिसंबर से एक जनवरी तक लोगों की छुट्टियां रहती हैं। इस दौरान वे मस्ती के मूड में रहते हैं और समय बिताने के लिए विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हैं। इस बार अमेरिका उपमहाद्वीप से करीब 10.40 करोड़ लोग 1 जनवरी तक छुट्टियां मनाएंगे। बीते 16 साल में ऐसा पहली बार होगा, जब यहां नए साल तक करीब 70 लाख लोग विमान यात्रा करेंगे। अमेरिका के ऑटोमोबाइल एसोसिएशन का कहना है कि 1 जनवरी तक करीब 70 लाख से अधिक लोग हवाई यात्रा करेंगे।
12 हजार विमान हर घंटे उड़ान भर रहे
एसोसिएशन के मुताबिक, अमेरिका में हर समय 12 हजार से ज्यादा विमान आसमान में उड़ान भर रहे हैं। यानी 1 जनवरी तक 70 लाख लोगों को विमान उड़ान सेवाएं देंगे। यह आंकड़ा पिछले साल से 4.9 फीसदी ज्यादा है।
39 लाख लोग निजी वाहन से यात्रा करेंगे
अमेरिका में छुट्टियों के दौरान करीब 39 लाख लोग निजी वाहनों से भी यात्रा करेंगे। यह पिछले साल से 3.9 फीसदी अधिक है। जबकि, पिछली साल से 3 फीसदी ज्यादा करीब 38.10 लाख लोग ट्रेनों, बसों और क्रूज शिप से छुट्टियां मनाने जाएंगे।
Source-HINDUSTAN