एक साथ तीन स्वस्थ्य बच्चियों नें लिया जन्म
बछवाड़ा (बेगूसराय):-
सरकार ने न भूलें हीं परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दो हीं बच्चे को जन्म देने का नियम बनाया है। मगर जब भगवान की कृपा बरसती है, तो किसी का कानून नहीं चलता है। बताते चलें कि
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में गुरुवार को एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। कुदरत का करिश्मा है कि तीनों बच्चे बिल्कुल हीं समान्य प्रसव से जन्म लिया है। एक साथ तीन बच्चे के जन्म लेने की खबर सुनते ही देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राम कृष्ण ने बताया कि विशनपुर पंचायत के लोदीयाही गांव की आशा कर्मी सुलेखा कुमारी के अपने पोषक क्षेत्र के मुकेश कुमार की पत्नी किरण देवी को गुरूवार की अहले सुबह प्रसव के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया। वहीं एएनएम विभा कुमारी के देख रेख में प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला नें तीन स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया है, तीनो बच्ची स्वास्थ्य व सुरक्षित है। उन्होने बताया कि उक्त महिला का प्रथम प्रसव है और एएनएम के द्वारा समान्य प्रसव कराया गया है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य व सुरक्षित है।