2020 में RRB NTPC RRC Group D BPSC STET समेत ये एग्जाम देंगे बिहार के युवा
नया साल राज्य में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कई बड़े अवसर लेकर आ रहा है। राज्य और केंद्र की कई बड़ी परीक्षाएं होंगी। कुछ नई वैकेंसी भी आने की उम्मीद है। इस साल कई प्रारंभिक परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट आना है। कुछ बड़ी परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा होनी है। केंद्रीय नौकरी की बात करें तो रेलवे की दो बड़ी परीक्षाएं 2020 में होंगी। इनमें एक परीक्षा स्नातक स्तरीय एनटीपीसी ( RRB NTPC Exam ) की हैं। इसमें 34 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली होनी है। इसकी परीक्षा मार्च से अप्रैल में संभावित है। लाखों छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं, दूसरी बड़ी परीक्षा रेलवे की ग्रुप डी की ( RRC Group D Exam ) है। इसमें एक लाख से ज्यादा सीटें हैं। एक करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा एनटीपीसी के बाद होगी। वहीं, आरबीआई और कुछ अन्य बैंकों ने भी रिक्तियां निकाली हैं। इनकी परीक्षा भी नए साल के फरवरी में संभावित है।
माध्यमिक शिक्षकों की बहाल ( Bihar STET )
राज्य की बड़ी परीक्षाओं में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शामिल है। यह परीक्षा 28 जनवरी को होनी है। इसके माध्यम से 35 हजार शिक्षकों का नियोजन विद्यालय में होना है। इसके लिए लगभग 4 लाख ट्रेंड शिक्षकों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा आठ साल बाद हो रही है।
HINDUSTAAN