
दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार आने वाले हफ्ते में दिल्ली के होटल और बैंक्वेट हॉल मिला कर, 20,000 बेड का इंतज़ाम करने में जुट गयी है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या 38,000 पहुंच गयी है। दिल्ली में संक्रमण के फैलाव की गति को देखते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है की जुलाई के अंत तक दिल्ली में लगभग 5.5 लाख कोरोना केस होने की संभावना है। दिल्ली के हालातों के बारे में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुलाक़ात करेंगे।
दिल्ली कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या में देश में, महारष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में बीते शनिवार को लगातार दूसरे दिन, बीते 24 घंटे में 2,000 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है।
एनडीटीवी में छपी खबर के अनुसार दिल्ली के 80 बैंक्वेट हॉल में 11,000 बेड का इंतज़ाम किया जाएगा जिसे नर्सिंग होम से जोड़ा जाएगा और 40 होटल में 4,000 बेड का इंतज़ाम किया जाएगा जिसे दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल से जोड़ा जाएगा।
दिल्ली के कुछ होटल को पहले ही कोरोना के इलाज के लिए हॉस्पिटल में तब्दील किया जा चूका है जहाँ फिलहाल कोरोना का इलाज़ चल भी रहा है।