
188 भवनों का उद्घाटन तथा 697.16 करोड़ रू० की प्राक्कलित राशि के 56 भवनों का शिलान्यास
अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 विभागों की 1202.4 करोड़ रू० की लागत से निर्मित 188 भवनों का उद्घाटन तथा 697.16 करोड़ रू० की प्राक्कलित राशि के 56 भवनों का शिलान्यास किया।