17 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
चेकोस्लोवाकिया की राजधानी प्राग में छात्र व शिक्षकों पर प्रदर्शन के दौरान नाज़िया द्वारा गोली चलाने के दरमियान एक छात्र की मौत हो गई थी जो मेडिकल फेकल्टी के छात्र था जिनका नाम जॉन ऑप्लेटल था जिस पर उनके अंतिम संस्कार के समय छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किये थे और उन नाज़ियों वाले ने 17 नवंबर को छात्रों के हॉस्टल को घेर कर 1200 छात्रों को जबरन यातना शिविर में बंद कर दिया और उन में से नौ छात्रों को फांसी पर लटका दिया गया इस घटना के 2 वर्ष बाद फासिज़्म के खिलाफलड़ाई लड़ने वाले छात्रों ने लन्दन में सम्मलेन बुलाया गया और उनसभी छात्रों ने मिलकर फैसला लिया की नाज़ियों द्वारा शहीद छात्रों के याद में हर साल 17 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिवस ,”एकजुटता दिवस ” मनाएगी जाएगी .