130वी जयंती समारोह देश रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर
आज दिनांक 14.04.21 को जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार के द्वारा देश रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को उनकी 130वी जयंती समारोह पर टाउन हॉल अवस्थित मूर्ति को माल्यार्पण क़िया गया। इस दौरान माननीय मंत्री पीएचईडी श्री रामप्रीत पासवान,पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश,अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,जिला कोषागार पदाधिकारी एवम् अन्य लोग उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि बाबा साहेब के द्वारा रचित संविधान ही देश की एकता ,अखंडता एवम् बंधुत्व की कुंजी है। उन्होंने बाबा साहेब को युगपुरुष की संज्ञा दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने में उनकी भूमिका की भुरी भुरी प्रशंशा की।साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में उनके द्वारा रचित संविधान को उनकी बुद्धिमत्ता एवम् दूरदर्शिता का प्रतीक माना।
जबकि माननीय मंत्री श्री रामप्रीत पासवान द्वारा उनको समाज के सभी वर्गो के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए मसीहा की संज्ञा दी गई।