Home खास खबर लालू, शाहनवाज समेत 6 सांसदों ने नहीं चुकाया 11.74 लाख मकान भाड़ा, इसमें लालू सबसे बड़े बकाएदार

लालू, शाहनवाज समेत 6 सांसदों ने नहीं चुकाया 11.74 लाख मकान भाड़ा, इसमें लालू सबसे बड़े बकाएदार

0 second read
Comments Off on लालू, शाहनवाज समेत 6 सांसदों ने नहीं चुकाया 11.74 लाख मकान भाड़ा, इसमें लालू सबसे बड़े बकाएदार
0
252

लालू, शाहनवाज समेत 6 सांसदों ने नहीं चुकाया 11.74 लाख मकान भाड़ा, इसमें लालू सबसे बड़े बकाएदार

उत्तर और पूर्वी बिहार के पांच व भागलपुर निवासी गोड्‌डा के सांसद को कार्यकाल के दौरान दिल्ली में जो सरकारी आवास दिए गए, माननीयों ने बरसों से इसका किराया ही नहीं चुकाया। इनके पास 11 लाख 74 हजार 161 रुपए बकाया है। हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर के डायरेक्टोरेट ऑफ एस्टेट्स ने इसका खुलासा किया है।

सबसे बड़े बकायेदार पूर्व सीएम लालू प्रसाद हैं, जबकि सबसे छोटे बकायेदार खगड़िया से सांसद रहे दिनेशचंद्र यादव हैं। दूसरे सबसे बड़े बकायेदार भागलपुर से सांसद रहे शाहनवाज हुसैन हैं। तीसरे पायदान पर कटिहार से सांसद रहे निखिल चौधरी हैं। चौथा नंबर मुंगेर से सांसद रहे ब्रह्मानंद मंडल का है। पांचवें स्थान पर गोड्‌डा के सांसद निशिकांत दुबे हैं।

आरटीआई एक्टिविस्ट अजीत कुमार सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर से 27 दिसंबर, 2017 को जानकारी मांगी थी। आखिरकार 20 अगस्त, 2019 को डायरेक्टोरेट ऑफ एस्टेट्स के डिप्टी डायरेक्टर (रेंट) संजय कुमार ने सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन को जानकारी देने को कहा। 18 मार्च 2019 तक की दी गई जानकारियों में साफ हुआ कि भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, मधेपुरा व खगड़िया के पूर्व सांसदों व गोड्‌डा सांसद ने किराये का भुगतान नहीं किया।

  • लालू प्रसाद: मधेपुरा से पूर्व सांसद रहे। उन्हें 25 तुगलक रोड में आवास आवंटित किया गया था। उन्होंने 1 फरवरी 2014 से 18 जनवरी 2015 तक का किराया नहीं चुकाया। उन पर 783616 रुपए बकाया है।
  • दिनेशचंद्र: 2014 में खगड़िया से सांसद थे। उन्हें 27 केनिंग लेन में आवास आवंटित किया गया था। सांसद पर 1 मई 2014 से 14 जून 2014 तक का 3149 रुपए किराया बाकी था। वे इसी साल मधेपुरा से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने भुगतान नहीं किया।
  • शाहनवाज: भागलपुर से 2009 में सैयद शाहनवाज हुसैन सांसद चुने गए थे। उन्हें 7 पंडित पंत मार्ग में आवास आवंटित किया गया था। 1 मई 2014 से 24 सितंबर 2014 तक उनका किराया 188000 रुपए बकाया था।
  • ब्रह्मानंद: 1999 से 2004 तक मुंगेर से सांसद थे। उन्हें 14 सी फिरोजशाह रोड में आवास आंवटित किया गया था। 6 मार्च 2004 से 23 जून 2004 के बीच उन पर 34011 रुपए का किराया बाकी था। उन्होंने इसका भुगतान नहीं किया।
  • निशिकांत दुबे: गोड्‌डा से 2009 से सांसद हैं। उन्हें 412 वीपी हाउस में बंग्ला आवंटित किया गया था। उन पर 21 अक्टूबर 2014 से 16 फरवरी 2015 तक 33603 रुपए किराया बाकी है। वे इस बार फिर से सांसद चुने गए हैं।
  • निखिल चौधरी: कटिहार लोकसभा से 2014 तक सांसद रहे। उन्हें 196 नॉर्थ एवेन्यू में आवास आवंटित किया गया था। 1 मार्च 2014 से 10 जुलाई 2014 तक उनका 131199 रुपए किराया बाकी था। वे 1990 से लगातार 2014 तक सांसद रहे।
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड Most Expensive …