बिहार से राज्यसभा की एक सीट पर NDA के कितने दावेदार?
बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की दो राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए अगले कुछ दिन में चुनाव होने हैं. इसके लिए 4 अक्टूबर यानी शुक्रवार तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण (Arun Jaitley) जेटली के निधन से और बिहार की राज्यसभा सीट जाने-माने वकील और वाजपेयी सरकार में कानून मंत्री रहे राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) के निधन से खाली हुई है.
बिहार से राज्यसभा के लिए RJD से चुने गए राम जेठमलानी का कार्यकाल वर्ष 2022 में खत्म होना था, लेकिन हाल ही में उनका निधन हो गया. लिहाजा इस सीट से जो भी नेता राज्यसभा के लिए चुना जाएगा, उसका कार्यकाल तकरीबन तीन साल का ही होगा. राज्यसभा में ऐसा ही नियम है.