बिहार सरकार ने शिक्षा व्यवसथा का कत्ल कर दिया : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने 15 साल में शिक्षा व्यवस्था का कत्ल कर दिया है। सरकारी स्कूलों और विश्वविद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाप्त हो गई है। आज स्नातक करने में 6-8 वर्ष और पीजी करने में 4-6 वर्ष लगते है।
उन्होंने कहा है कि बिहार के छात्र और युवा दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद कर उनके जीवन को अंधेरे में धकेलने वाली सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने युवकों से भी अपील की है कि वह राजनीति से ऊपर उठकर सोचें। विगत 15 वर्ष में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की यह स्थिति क्यों और किसके द्वारा की गयी? यह आपकी पीढ़ी ही नहीं, अपितु आने वाली पीढि़यों के सुनहरे भविष्य का भी सवाल है।
HINDUSTAN