
पूर्णिया में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े स्टेट बैंक में किया लूटपाट
बिहार के पूर्णिया में अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है. यहां बेखौफ अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. धमदाहा थाना के दमगड़ा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को अपराधियों ने लूट लिया.जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में दिन के करीब पौने तीन बजे हथियारबंद छह अपराधी घुसे और पिस्तौल के बल पर कैश काउंटर से रुपए लूट लिए. जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विशाल शर्मा ने कहा कि कैश काउंटर से करीब 15 हजार रुपए की लूट हुई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में भी लूटेरों की तस्वीर कैद हुई है.
सूचना मिलते ही धमदाहा एसडीपीओ प्रेम सागर बैंक पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए. एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा. बैंक लूट की घटना की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.
सीमांचल लाइव