Home खास खबर पानी नहीं निकलने से सता रहा बीमारियों का डर

पानी नहीं निकलने से सता रहा बीमारियों का डर

2 second read
Comments Off on पानी नहीं निकलने से सता रहा बीमारियों का डर
0
278

पानी नहीं निकलने से सता रहा बीमारियों का डर

शहर के निचले इलाके में पानी डंप है। खासकर पुलिस लाइन परिसर, आदर्श नगर मोहल्ला, झखराही, गौरवगढ़, नया नगर और पुनर्वास में कहीं-कहीं डेढ़ से दो फीट पानी जमा है। यह पानी नहीं निकल रहा है जिससे इन मोहल्ले के लोग त्रस्त हैं। पिछले एक सप्ताह से जमा पानी अब काला होने लगा है और इससे बदबू भी निकलने लगी है। इन इलाके के लोगों में अब बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। गौरवगढ़ के विकास कुमार, राजन कुमार, आदर्श नगर के सोनू, बाबुल, दिनेश सिंह आदि का कहना है कि छह दिनों में पानी एकाध इंच ही कम हुआ है। पानी से बदबू निकल रही है। यहां बैठना भी मुश्किल हो रहा है। छह दिनों बाद शहर के कुछ मोहल्ले के लोगों को थोड़ी राहत मिली है लेकिन जलजमाव से जूझ रहे शहर में कई ऐसे इलाके हैं जिनकी सुधि कोई नहीं ले रहा है। जमा पानी में सांप-बिच्छू घूमते रहते हैं। इसके चलते शाम होते ही लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। त्योहार के समय में खासकर महिलाओं को मंदिरों में पूजा करने के लिए गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है। उधर, जलजमाव के बाद शहर में फैली गंदगी का उठाव और निष्पादन नगर परिषद के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस लाइन में जलजमाव का आलम यह है कि सिर्फ कोत में रखे शस्त्र की पहरेदारी के लिए ही कुछ जवान मौजूद हैं। सभी जवान नगर परिषद के रैनबसेरा में सामान के साथ शिफ्ट हो गए हैं। जवानों का कहना है कि खुद की जान आफत में है तो वह लोग दूसरों की सुरक्षा कैसे करेंगे? दुर्गा पूजा में बारिश से नहीं होगा उत्साह फीका: कई दिनों से बारिश से डरे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दुर्गा पूजा में बारिश बाधा नहीं करेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 अक्टूबर तक पूरे बिहार में कुछ ही जगहों पर छिटपुट बारिश होगी। हालांकि 10 अक्टूबर के बाद कई स्थानों पर ठीकठाक बारिश की संभावना है। उधर, शनिवार की सुबह से दिनभर आसमान में छाए काले बादल को देखकर जलजमाव वाले मोहल्ले के लोग बारिश की आशंका से डरे-सहमे हैं। उनका कहना है कि पहले से ही जलजमाव से आफत झेल रहे हैं। अगर फिर बारिश हुई तो उनलोगों की मुसीबतें काफी बढ़ जाएगी। लोगों का यह भी आरोप है कि जलजमाव वाले इलाके में मच्छरों के प्रकोप और जलजनित रोग से बचने के लिए नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग न तो ब्लीचिंग का छिड़काव करवाने के बजाय कागजों पर आदेश देने में लगे हैं। पुलिस लाइन परिसर में पिछले एक सप्ताह से बारिश का पानी जमा रहने से अब निकलने लगी है दुर्गंध।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…