जवानों की जान बचाएंगे एंटी लैंड माइंस जूते, बुलेट प्रूफ जैकेट भी खींच रही सबका ध्यान
राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के दौरान विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी के क्षेत्र में हुए नए शोधकार्य को प्रदर्शित करने के लिए एक विशाल प्रदर्शनी प्राइड ऑफ इंडिया लगाई गई है। इसमें कई छोटी बड़ी तकनीकें प्रदर्शित की गई हैं…
मानवरहित विमान ‘रुस्तम जी’
डीआरडीओ ने प्रदर्शनी में मानवरहित विमान ‘रुस्तम जी’ के तीन संस्करण प्रदर्शित किए हैं। बारूदी सुरंगरोधी जूते भी प्रदर्शित किए हैं। ये जूते नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं आतंक ग्रस्त कश्मीर में तैनात जवानों के लिए उपयोगी हैं। डीआरडीओ ने 2.5 किग्रा वजनी बुलेट प्रूफ जैकेट भी प्रदर्शनी में रखी है। यह अन्य बुलेट प्रूफ जैकेट की तुलना में कम वजनी है।
2.5 किलो वजन की बुलेट प्रूफ जैकेट खींच रही सबका ध्यान
07 से 10 दिन में तैयार हो जाती हैं सब्जियां बंकर में
टाइल विकिरण रोकेंगी
भोपाल स्थित सीएसआईआर की प्रयोगशाला ने एल्यूमीनियम के कचरे और लाल मिट्टी से ऐसी टाइलें तैयार की हैं जो विकिरण से बचाव करती हैं। ये टाइलें अस्पताल आदि के लिए महत्वपूर्ण हैं, जहां डाइऑग्नास्टिक में विकिकरण का इस्तेमाल होता है। अगर विकिरण वाले कमरे में इन टाइलों का इस्तेमाल किया जाए तो उसका प्रभाव आसपास के क्षेत्र में नहीं पड़ेगा।
पैकेटबंद खाद्य पदार्थ
डिफेंस रिसर्च इंस्टीट्यूट मैसुरु ने सुरक्षाबलों के लिए कई प्रकार के पैकेटबंद खाद्य पदार्थ तैयार किए हैं, जिन्हें यहां पर प्रदर्शित किया गया है। इसमें सभी तरह के भारतीय खानों के प्रसंस्कृत रूप शामिल हैं। इस इंस्टीट्यूट को गगनयान के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खाना तैयार करने का काम मिला है। इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि ने कहा कि हमारे पास अंतरिक्षयात्रियों के लिए भोजन तैयार है। सिर्फ उसकी पैकेजिंग में उनकी जरूरत के हिसाब से चुनाव और बदलाव करना है।
बंकर में उगेंगी सब्जी
लेह स्थित डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ हाई एल्टीट्यूड ने पेंगोंग लेक (लद्दाख) और सियाचिन आदि स्थानों में 17,664 फीट की ऊंचाई पर उगाई जा रही हरी सब्जियों को प्रदर्शित किया है। लैब के अधिकारी ने बताया कि जहां सेना की चौकियां हैं वहां जवानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। बंकरों में शीशे के एक कैबिन में मिट्टी की छोटी-छोटी ट्रे में हरी सब्जियां उगाई जाती हैं। ये 7-10 दिन में तैयार हो जाती हैं।
Source-HINDUSTAN