शिक्षक दिवस पर हड़ताल होने की बात सामने आ रही है . अख़बार दैनिक जागरण के अनुसार आज सरकारी शिक्षक करेंगे हरताल | जबकि सरकार के तरफ से आदेश है की सभी विद्यालय खुली रहेंगी |
बिहार में एक तरफ शिक्षक दिवस मनाया जाएगा तो दूसरी तरफ राज्य के सरकारी शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे। उनका दिन धरना-प्रदर्शन में कटेगा। इसके लिए पूरे राज्य के शिक्षक पटना के गर्दनीबाग में जुट रहे हैं। इस बीच राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को खुला रखने का आदेश जारी कर दिया है। पटना के संजय गांधी स्टेडियम (गर्दनीबाग) को भी प्रशासन ने सील कर दिया है।
विदित हो कि शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्नयन योजना का आरंभ कर रहे हैं। इसके तहत राजधानी में 256 में से करीब 245 स्कूलों में स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ किया जाएगा।
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष मार्कडेय पाठक ने बताया कि सरकार की ओर से हड़ताल को खत्म करने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन शिक्षक पीछे हटने वाले नहीं हैं। इस प्रदर्शन में प्रदेश के सभी शिक्षक संघों के नेता शामिल होंगे।