Home टेक्नोलॉजी तीन कैमरे और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ LG G8s ThinQ

तीन कैमरे और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ LG G8s ThinQ

7 second read
Comments Off on तीन कैमरे और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ LG G8s ThinQ
0
272

LG G8s ThinQ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

एलजी जी8एस थिंक हेंड आईडी नाम के अनोखे फीचर के साथ आता है। इसमें फोन के ऑथेंटिकेशन के लिए यूजर की नसों के पैटर्न की पहचान करता है। ऐसा इंफ्रारेड लाइट की मदद से संभव हो पाता है। इसके अतिरिक्त यह टचलेस हैंड गेस्चर्स को भी सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 36,990 रुपये है, जिसमें  6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज है।

एलजी का यह फोन  6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2248 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। कैमरा सेटअप की बात करें तो एलजी जी8एस थिंक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो टाइम-ऑफ-फ्लाइट जेड कैमरा से लैस है।

Source-Hindustan

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…