पिछले 10 साल में मोबाइल फोन की दुनिया में सबसे ज्यादा तकनीकी बदलाव देखने को मिले हैं। लेकिन, अब इस क्षेत्र में भी ठहराव आ गया है। मोबाइल कंपनियों द्वारा स्मार्टफोन में कुछ नया और खास फीचर्स देने का दौर खत्म हो गया है। मौजूदा समय में बाजार में लॉन्च होने वाले अधिकांश फोन में एक समान फीचर्स ही मिल रहे हैं।
एक समान डिजाइन के ज्यादातर फोन
वर्तमान में लॉन्च होने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन के डिजाइन एक समान मिल रहे हैं। सभी कंपनियों के फोन में एक या उससे ज्यादा कैमरे मिल रहे हैं। वहीं बैटरी की बात कि जाए तो 3000 एमएएच से लेकर 6000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। चार्जिंग में भी कुछ खास बदलाव नहीं है। प्रीमियम स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग तकनीक मिल रही है तो समान्य फोन में डीसी चार्जिंग उपलब्ध कराई जा रही है।
नई खोज शिखर पर?
सवाल उठता है कि स्मार्टफोन में नए फीचर्स का दौर खत्म हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के दिनों में बैटरी, कैमरा, सुरक्षा को लेकर कई काम हुए हैं। ऐसे में बड़े बदलाव की उम्मीद अभी नहीं है। लेकिन, भविष्य में नवोन्मेष को नकारा नहीं जा सकता है।
इसलिए अधिक दाम
आईफोन की कीमत काफी ज्यादा होती है। कंपनी की रणनीति फोन को सबसे अलग बनाने की होती है। यह दूसरे के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होता है। इसलिए भी फोन की कीमत ज्यादा रखी जाती है। दूसरे कंपनियां भी इसी रणनीति पर चलती हैं।
कैमरा, रेडियो, टीवी जैसे डिवाइस खत्म हो जाएंगे
स्मार्टफोन में उच्च क्वालिटी का कैमरा, ऑनलाइन टीवी और गाना सुनने का विकल्प आमतौर पर मिल रहा है। ऐसे में यह कहना है कि स्मार्टफोन आने से दूसरे सभी डिवाइस खत्म हो जाएंगे, जल्दबाजी होगा। आज के समय में स्मार्टफोन बेहतर फोटोग्राफी और शानदार वीडियो रिकॉर्ड का विकल्प देता है। लेकिन अभी भी डीएसएलआर से यह पीछे है।