Home टेक्नोलॉजी 6000mAh बैटरी और 50MP Selfie कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किया धमाकेदार फोन, कीमत सिर्फ इतनी

6000mAh बैटरी और 50MP Selfie कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किया धमाकेदार फोन, कीमत सिर्फ इतनी

40 second read
Comments Off on 6000mAh बैटरी और 50MP Selfie कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किया धमाकेदार फोन, कीमत सिर्फ इतनी
0
46

6000mAh बैटरी और 50MP Selfie कैमरा के साथ Vivo ने लॉन्च किया धमाकेदार फोन, कीमत सिर्फ इतनी

Vivo V50 Launch Price and Features: वीवो ने भारत में 6000mAh बैटरी और 50MP Selfie कैमरा के साथ धांसू फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 40 हजार रुपये से कम है।

Vivo V50 Launch Price and Features: वीवो ने अपना नया V50 भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर दिया है। यह वीवो V40 स्मार्टफोन का अपग्रेड है, जिसे सिर्फ पांच महीने पहले पेश किया गया था। नया मॉडल पुराने मॉडल के साथ बहुत सारे स्पेसिफिकेशन शेयर करता है, लेकिन कुछ बड़े अपग्रेड के साथ भी आता है। नया वीवो फोन वनप्लस 12R, iQOO Neo 9 Pro जैसे पॉपुलर फोन्स को टक्कर देता दिखाई दे रहा है। चलिए इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Vivo V50 की कीमत

वीवो V50 के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रुपये की शुरुआती होती है। जबकि 256GB मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है। डिवाइस फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo V50

Vivo V50 के स्पेक्स और खास फीचर्स

वीवो V50 में कुछ फीचर्स वीवो V40 के जैसे हैं। लेटेस्ट मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसका इस्तेमाल V30 स्मार्टफोन में भी किया गया था। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिल रहा है, जिसमें दो 50-मेगापिक्सल सेंसरहैं। कैमरा सिस्टम पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन कंपनी का दावा है कि नए वर्जन में अपने पिछले वर्जन की तुलना में अलग 50-मेगापिक्सल सेंसर हैं।

Image

सेल्फी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल कैमरा है। Vivo V50 में वही 6.78-इंच क्वाड-कर्व्ड FHD+ डिस्प्ले है। पैनल 120Hz पर रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, आपको V40 सीरीज की तरह ही डिजाइन ब्लूप्रिंट मिलता है, लेकिन नया मॉडल अब नए कलर में आता है। यह ग्रे, रोज रेड और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। डिवाइस में V40 की तुलना में ग्लास बैक पैनल और स्लिमर बॉडी मिलती है। इसकी मोटाई 7.39mm से ज्यादा है और इसका वजन लगभग 199g है।

6,000mAh की बड़ी बैटरी

नए वर्जन में बेहतर चार्जिंग स्पीड के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। पिछले मॉडल में देखी गई 5,500mAh यूनिट की तुलना में इस बार 6,000mAh की बैटरी है। वीवो वी50 में 80W पावर से बढ़कर 90W चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इसमें पानी में डूबने से बेहतर सुरक्षा के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दोनों का सपोर्ट है।

Image

भर भर के मिलेंगे AI फीचर्स

डिवाइस सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसक्रिप्ट, AI लाइव कॉल ट्रांसलेशन और कई AI फीचर्स के साथ भी आता है। कंपनी यह भी दावा कर रही है कि वीवो वी50 के साथ यूजर्स को बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा जो DSLR जैसी तस्वीरें देगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार – BIHAR POLICE

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर …