Tecno Camon 12 Air में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह फोन हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है।
Tecno Camon 12 Air को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो टेक्नो कैमन 12 एयर होल-पंच डिस्प्ले है। कंपनी ने इसे ‘डॉट-इन डिस्प्ले’ का नाम दिया है। दावा किया गया है कि यह इस फीचर के साथ ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें तीन रियर कैमरे, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 4,000 एमएएच बैटरी है। आइए आपको टेक्नो कैमन 12 एयर की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Tecno Camon 12 Air price
टेक्नो कैमन 12 एयर की कीमत 9,999 रुपये है। इसे ऑनफाइन स्टोर्स में बेचा जाएगा।
Tecno Camon 12 Air specifications
डुअल-सिम टेक्नो कैमन 12 एयर एंड्रॉयड 10 पर आधारित हाइओएस 5.5 पर आधारित है। इसमें 6.55 इंच का एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन 90.3 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
टेक्नो कैमन 12 एयर में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर है जो मैक्रो शॉट लेने में सक्षम है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। Tecno ने बताया है कि इसमें क्वाड-एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Tecno Camon 12 Air की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और एंटी-ऑयल फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।
टेक्नो ब्रांड के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में 12 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। टेक्नो कैमन 12 एयर का डाइमेंशन 164.29×76.3×8.15 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।
https://i.gadgets360cdn.com/large/tecno_camon_12_air_1571051608625.jpg?output-quality=80&output-format=webp