Realme ने महज डेढ़ साल के अंदर ही भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना ली है। पिछले दिनों मार्केटिंग रिसर्च कंपनियों के डाटा पर नजर डालें तो Realme भारत में सबसे तेजी से उभरता हुआ स्मार्टफोन ब्रांड है। Realme ने अपने मिड और बजट रेंज से स्मार्टफोन की वजह से Xiaomi Redmi सीरीज के बजट स्मार्टफोन के मार्केट में सेंध मारी है। Realme ने अब तक करीब दर्जन भर स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। Realme, Realme 2, Realme 2 Pro, Realme 3, Realme 3 Pro, Realme C1, Realme C2, Realme U1, Realme X, Realme 5 और Realme 5 Pro जैसे मिड रेंज के स्मार्टफोन अब तक भारत में लॉन्च किए जा चुके हैं। सबसे मजेदार बात ये है कि इन स्मार्टफोन्स की कीमत Rs 5,000 से लेकर Rs 20,000 के बीच रखी गई है। इन स्मार्टफोन की कीमतों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि Realme ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार की नब्ज पहचान ली है।
Realme ने पिछले सप्ताह भारत में Realme 5 और Realme 5 Pro को भारत में लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को Leap to Quad Camera के नाम से पहले से ही प्रमोट किया जा रहा था। जैसा कि टैग लाइन में साफ लिखा है कि इस सीरीज के बैक में क्वॉड कैमरा सेट अप दिया गया है। इस सीरीज के हाई एंड वेरिएंट Realme 5 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपको एक प्रीमियम स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। इस स्मार्टफोन को तीन रैम ऑप्शन 4GB, 6GB और 8GB में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट इस्तेमाल करने के बाद मैं इस स्मार्टफोन का रिव्यू आपके सामने लेकर आया हूं।