Home टेक्नोलॉजी IMC 2019: 5जी वीडियो कॉलिंग का सफल परीक्षण

IMC 2019: 5जी वीडियो कॉलिंग का सफल परीक्षण

2 second read
Comments Off on IMC 2019: 5जी वीडियो कॉलिंग का सफल परीक्षण
0
251

टेलीकॉम कंपनियों को नेटवर्क समाधान प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी एरिक्सन और स्मार्टफोन के लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने मिलीमीटर वेव (एमएमवेव) पर आधारित प्रौद्योगिकी के माध्यम से देश में लाइव 5जी वीडियो कॉलिंग का सफल परीक्षण किया है।

राजधानी के एयरोसिटी में चल रहे तीन दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस ( आईएमसी) के दूसरे दिन मंगलवार को दोनों कंपनियों ने 5जी स्मार्टफोन से यह लाइव परीक्षण किया।

इस कॉलिंग के दौरान कोई बर्फंरग नहीं हुई और वीडियो तथा वॉयस के बीच कोई अंतर नहीं दिखा। इसमें कॉलिंग के लिए एरिक्सन के 5जी प्लेटफॉर्म का उपयोग किया गया।

इस बीच जियो और सैमसंग ने  5जी एनएसए मोड के उपयोग आधारित नए व्यावसायिक अवसरों की पेशकश की। इसके लिए प्रदर्शित किए गए मामलों में 4जी एलटीई और 5जी तकनीक को एक दोहरे जुड़े हुए नेटवर्क के रूप में उपयोग किया गया था।

 

 

 

Source-Hindustan
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…