Honor 30S को लॉन्च कर दिया गया है। यह हॉनर 30 सीरीज़ का पहला फोन है। इसके अलावा यह Huawei के नए किरिन 820 5जी चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन भी है। हॉनर 30एस में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इस फोन में एक मात्र सेल्फी कैमरा है जिसे होल-पंच में जगह मिली है जो डिस्प्ले में बायीं तरफ ऊपर की ओर है। गौर करने वाली बात है कि फोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है लेकिन हुवावे मोबाइल सर्विसेज पर निर्भर है। इसका मतलब है कि यूज़र्स को गूगल सर्विसेज का एक्सेस नहीं मिलेगा, जैसे कि प्ले स्टोर।
Honor 30S price
हॉनर 30एस के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 2,399 चीनी युआन (करीब 25,500 रुपये) है। यह दाम 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। फोन का 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल चीनी मार्केट में 2,699 चीनी युआन (करीब 29,000 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट रंग में आता है। फिलहाल, Honor 30S को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Honor 30S specifications
डुअल-सिम (नैनो) हॉनर 30एस एंड्रॉयड 10 पर आधारित Magic UI 3.1.1 कस्टम स्किन के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, 90.3 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 405 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ। फोन में नए किरिन 820 5जी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में 8 जीबी LPDDR4X RAM मौज़ूद हैं।
source gadgets360