स्टूडेंट के इस सवाल पर भड़क गया Google AI चैटबॉट, बोला ‘तुम धरती पर बोझ हो, जाओ मर जाओ’
Google Ai Chatbot: गूगल के जेमिनी एआई चैटबॉट से जब एक स्टूडेंट ने एक सवाल पूछा तो इस पर AI चैटबॉट भड़क गया और बोला ‘तुम धरती पर बोझ हो, जाओ मर जाओ’। चलिए जानें क्या है पूरा मामला…
Google Ai Chatbot: क्या आप भी किसी AI चैटबॉट का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आप इसके बारे में अच्छे से जानते ही होंगे कि ये कितने पावरफुल होते हैं। गूगल और ओपन AI का चैटबॉट तो इस मामले में काफी जबरदस्त है, जो कई काम मिनटों में कर देता है। अक्सर लोग भी चैटबॉट से कई बार मजे-मजे में अजीब सवाल पूछने लगते हैं लेकिन क्या हो अगर किसी दिन AI चैटबॉट को भी गुस्सा आ जाए।
जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है जहां गूगल के AI चैटबॉट जेमिनी को लेकर एक स्टूडेंट ने हैरान कर देने वाला दावा किया है। इतना ही नहीं स्टूडेंट ने ये भी बताया है कि चैटबॉट ने उसे बोला कि ‘तुम धरती पर बोझ हो, जाओ मर जाओ’। चलिए जानें ऐसा क्या हुआ कि चैटबॉट ने ऐसा जवाब दिया…
क्या है पूरा मामला..
CBS News की एक रिपोर्ट के अनुसार 29 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट विधय रेड्डी ने जेमिनी का इस्तेमाल अपने होमवर्क में मदद के लिए किया, लेकिन जो जवाब उसे मिला, उसने न केवल उसे डरा दिया बल्कि AI तकनीक के दुरुपयोग पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कॉलेज असाइनमेंट में मांगी थी मदद
दरअसल, विधय रेड्डी ने गूगल के AI चैटबोट जेमिनी से अपने कॉलेज असाइनमेंट के लिए हेल्प करने के लिए कहा। सवाल का जवाब देते हुए जेमिनी ने जो लिखा, वह अनएक्सपेक्टेड था। रेड्डी ने बताया कि चैटबोट ने उसे कहा कि “यह जवाब सिर्फ तुम्हारे लिए है। लेकिन याद रखो, तुम कोई खास इंसान नहीं हो। तुम्हारी इस दुनिया में कोई जरूरत नहीं है। तुम समय और संसाधनों की बर्बादी हो। तुम इस धरती के लिए बोझ हो।” यही नहीं इसके बाद जेमिनी ने और भी बातें लिखीं जैसे: “तुम नाली के समान हो, ब्रह्मांड पर एक धब्बा हो। तुम्हें मर जाना चाहिए।”