Home टेक्नोलॉजी मोबाइल गेमिंग के शौकीन लेकिन बजट कम, ₹15000 से कम में खरीदें ये फोन

मोबाइल गेमिंग के शौकीन लेकिन बजट कम, ₹15000 से कम में खरीदें ये फोन

33 second read
Comments Off on मोबाइल गेमिंग के शौकीन लेकिन बजट कम, ₹15000 से कम में खरीदें ये फोन
0
326

स्मार्टफोन्स पर हाई ग्राफिक्स वाले और ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स खेलने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है।

स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स की जरूरत को समझते हुए कम बजट में भी बेहतरीन फीचर्स और प्रोसेसर वाले डिवाइस लॉन्च कर रही हैं। अगर आपको PUBG Mobile या Asphalt 8: Airborne जैसे हैवी ग्राफिक्स गेम खेलना पसंद है लेकिन नए स्मार्टफोन के लिए आपका बजट काफी कम है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। ज्यादा रैम और बेहतर ग्राफिक्स प्रोसेसर वाले कई स्मार्टफोन खरीदने का ऑप्शन आपके पास मौजूद है। गेमिंग के लिए आप कम बजट में इनमें से कोई स्मार्टफोन खरीद सकते हैं,

Xiaomi Mi A3 (शुरुआती कीमत: 12,999 रुपये)

Xiaomi Mi A3 (शुरुआती कीमत: 12,999 रुपये)
शाओमी का यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है और इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शंस के अलावा इसमें 64 या 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। PUBG जैसे गेम इसमें बिना किसी ग्लिच के खेले जा सकते हैं।
Redmi Note 7 Pro (शुरुआती कीमत: 13,999 रुपये)
Redmi Note 7 Pro (शुरुआती कीमत: 13,999 रुपये)

शाओमी का रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बायर्स को 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरियंट दिए गए हैं। साथ ही स्टोरेज भी 64 जीबी और 128 जीबी का मिलता है। डिवाइस की लंबी 4000mAh बैटरी भी गेमिंग करने पर लंबा बैकअप देती है।

 

Honor Play (शुरुआती कीमत: 13,999 रुपये)

Honor Play (शुरुआती कीमत: 13,999 रुपये)

6.3 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले ऑनर प्ले स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए 3D गेमिंग साउंड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में Huawei का ओक्टाकोर HiSilicon Kirin 970 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है।

Realme 2 Pro (शुरुआती कीमत: 11,489 रुपये)

Realme 2 Pro (शुरुआती कीमत: 11,489 रुपये)

रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE बेस्ड 14nm प्रोसेस वाला चिपसेट दिया गया है। इस डिवाइस में यूजर्स को 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी तक रैम ऑप्शन मिल जाते हैं। फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola One Power (शुरुआती कीमत: 11,999 रुपये)

Motorola One Power (शुरुआती कीमत: 11,999 रुपये)

मोटोरोला वन पावर की लंबी बैटरी इसे बाकी स्मार्टफोन्स के मुकाबले बेहतर बनाती है। 5000mAh की बैटरी के अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट मिलता है। 6.2 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर गेमिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है।

Redmi Note 6 Pro (शुरुआती कीमत: 11,999 रुपये)

Redmi Note 6 Pro (शुरुआती कीमत: 11,999 रुपये)

शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ 4 जीबी/6 जीबी रैम दी गई है। डिवाइस के 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4000mAh की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी के साथ दी गई है।

Samsung Galaxy M30 (शुरुआती कीमत: 13,990 रुपये)

Samsung Galaxy M30 (शुरुआती कीमत: 13,990 रुपये)

गैलेक्सी M-सीरीज के साथ मिडरेंज सेगमेंट में सैमसंग ने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। गैलेक्सी एम30 में Exynos 7904 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W अडॉप्टर के साथ आती है। गेमिंग लवर्स की ओर से इसे भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Vivo Z1 Pro (शुरुआती कीमत: 14,990 रुपये)

Vivo Z1 Pro (शुरुआती कीमत: 14,990 रुपये)

वीवो जेड1 प्रो स्मार्टफोन में ऑक्‍टा कोर (ड्युल 2.3GHz+हेक्‍सा 1.7GHz) क्रोयो 360 के साथ एड्रीनो 616 GPU मिलता है। डिवाइस में 4 GB रैम और 64 GB स्‍टोरेज इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इतना ही नहीं, डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो गेमिंग के वक्त लंबा बैकअप देती है।

Source-NBT
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…