नूबिया ब्रांड ने अपने इस गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में लाने के संबंध में आधिकारिक टीजर पेशकर दिया है।
भारत में नूबिया रेड मैजिक 3एस को 17 अक्तूबर को लॉन्च किया जाएगा। रेड मैजिक 3एस भारत में पहले लॉन्च हो चुके रेड मैजिक 3 का अपग्रेड है। नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है। हाल ही में रेड मैजिक इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडसेट से रेड मैजिक 3एस को भारत में लॉन्च करने के संबंध में टीजर वीडियो साझा किया गया था। लेकिन इसमें लॉन्च की तारीख का जिक्र नहीं था।
अब रेड मैजिक इंडिया के ट्विटर हैंडल के प्रोफाइल पिक्चर में जिस बैनर का इस्तेमाल हुआ है, उसपर लिखा है कि रेड मैजिक 3एस को भारत में 17 अक्तूबर को लॉन्च किया जाएगा। चीनी बाजार में नूबिया रेड मैजिक 3एस के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,100 रुपये), 12 जीबी रैम / 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 38,200 रुपये) है। नूबिया रेड मैजिक 3एस में डिस्प्ले के ऊपरी और निचले हिस्से में पतले बेजल में एक कैमरा और रेड मैजिक 3 के जैसा समान बैक पैनल डिजाइन है।
फोन के पिछल हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रेड मैजिक 3एस एंड्रॉयड पाई पर आधारित रेडमैजिक ओएस 2.1 पर चलता है और इसमें डुअल-सिम स्लॉट है। फोन में 6.65 इंच का फुलएचडी+ एचडीआर एमोलेड है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।