Home टेक्नोलॉजी ‘ओके गूगल हिन्दी बोलो’ भारतीय भाषाओं के लिए और अनुकूल हुआ Google असिस्टेंट

‘ओके गूगल हिन्दी बोलो’ भारतीय भाषाओं के लिए और अनुकूल हुआ Google असिस्टेंट

2 second read
Comments Off on ‘ओके गूगल हिन्दी बोलो’ भारतीय भाषाओं के लिए और अनुकूल हुआ Google असिस्टेंट
0
935

अमेरिका की सर्च इंजन गूगल ने गुरुवार को भारत में अपने असिस्टेंट यूजर्स के लिए एक प्रमुख अपडेट की घोषणा की, जिसके तहत अब असिस्टेंट से हिन्दी में बात की जा सकती है। इसके लिए कहना होगा, “ओके गूगल हिन्दी बोलो” या “टॉक टू मी इन हिन्दी।”

हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा यूजर्स अब मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली, गुजराती और मलयालय में भी कंटेंट प्राप्त करने सक्षम होंगे। गूगल असिस्टेंट के लिए नया अपडेट जारी करने से एक दिन पहले अमेजन ने घोषणा की थी कि एलेक्सा अब हिन्दी और हिंग्लिश में बातचीत करने में सक्षम होगी।

गूगल के उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) मैनुएल ब्रांस्टेन ने एक बयान में कहा, “कई भारतीयों के लिए वॉयस तेजी से सर्च का पसंदीदा तरीका बनता जा रहा है, और आज हिन्दी दुनियाभर में अंग्रेजी के बाद दूसरी सबसे अधिक प्रयोग की जानेवाली असिस्टेंट की भाषा बन गई है।”

यह फीचर सभी एंड्रॉयड, एंड्रॉयड गो और काईओएस डिवाइसेज पर उपलब्ध होगा। गूगल ने इसके अलावा भारत में गूगल सर्च के डिजायन को भी बदला है, अब स्थानीय भाषाओं सवालों को उजागर करेगा।

 

 

Source-Hindustan
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…