आदिवासियों ने मनाया कर्मा-धर्मा पर्व चुन्नी पंचायत के आदिवासी टोला में बुधवार को आदिवासियों का पारंपरिक त्योहार कर्मा धर्मा पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। अवसर पर कई प्रखंडों से आए आदिवासी समाज के युवाओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। मानर, डिग्गा, ढाक, झाल और झुनझुनी के धून पर आदिवासी समाज के …