मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा राज्य के विभिन्न क्वारंटाइन केन्द्रों में आवसित लोगों से विडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद की जा रही है। इसी क्रम में उन्होने सदर प्रखंड के सुपौल उच्च विद्यालय क्वारंटाइन केंद्र में आवासित प्रवासियों से विडियो कॉनफ्रेंसिंग के द्वारा बात कर उपलब्ध सुविधाओं यथा भोजन,आवासन से अवगत होने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली …