युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा ने छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गांव में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय बताते हुए ग्रामीणों के बीच साबुन व सेनिटाईजर का वितरण किया । इस दौरान श्री मिश्रा के द्वारा चरने, तमुआ, खूँटी,घीवहा, चकला, डहरिया, लालगंज तिलाठी एवं रामपुर पंचायत …