नाव हादसे में अब तक पांच लोगों के शव बरामद, तलाश जारी बिहार बंगाल सीमा क्षेत्र के ओल्ड महानंदा नदी स्थित जगरनाथपुर और मुकंदपुर घाट पर गुरुवार की शाम नाव दुर्घटना में डूबे लोगों में एक और शव बरामद किए गए। बरामद शव पश्चिम बंगाल की मल्लिकपुरा निवासी तमन्ना खातून का है। चार शव गुरुवार की रात ही बरामद कर …