8 राउंड के बाद विजेंदर को सर्वानुमति से विजेता घोषित किया गया घाना के चार्ल्स अदामू कॉमनवेल्थ चैंपियन रह चुके हैं विजेंदर सिंह ने कहा- मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का प्रोफेशनल मुक्केबाजी में जीत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को उन्होंने घाना के पूर्व कॉमनवेल्थ चैंपियन चार्ल्स अदामू को हराया। ये विजेंदर की …