महिषी अंचल अंतर्गत बलुआहा विभिन्न जगहों पर हुए रेनकट का निरीक्षण ज़िलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने महिषी अंचल अंतर्गत बलुआहा से आगे गंडौल मार्ग में विभिन्न जगहों पर हुए रेनकट का निरीक्षण किया गया एवं यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण मरम्मती करने का निदेश दिया गया।तत्काल रेनकट के स्थान पर बैरिकटिंग करने हेतु निदेशित किया गया,ताकि वाहन दुर्घटना से बचा जा सके