रंजय नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष तो अजित बने सचिव द्विजदेनी स्कूल के प्रांगण में रविवार को टीईटी-एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की फारबिसगंज प्रखंड इकाई की बैठक हुई। इसमें जिले के तमाम टीईटी शिक्षक बंधु व शिक्षिका बहने उपस्थित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से संघ का पुनर्गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर रंजय कुमार, उपाध्यक्ष पद पर क्रमश: …