ढाई महीने बाद आम लोगों के लिए खोला गया कुसियार बायोडायवर्सिटी पार्क! अररिया: कुसियार गांव के बायोडायवर्सिटी पार्क को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। अब यहाँ पर आम लोगों घुमने और पर्यावरण का आनन्द लेने के लिए आ सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वन विभाग के रेंजर हेम चंद्र मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण …