अररिया/फारबिसगंज -रेल मंत्रालय द्वारा आगामी एक जून से एसी एवं नन एसी कोचों वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के चलाए जाने की घोषणा से जहां आम जनता में हर्ष व्याप्त है वही क्षेत्र फारबिसगंज- जोगबनी के लिए एक भी ट्रेन का प्रावधान नहीं किए जाने से आक्रोश भी देखा जा रहा है। ट्रेनों के परिचालन से संबंधित आशय की जानकारी देते …