जलजमाव को ले वार्डवासियों का प्रदर्शन कटिहार-पूर्णिया एनएच 131 ए से वार्ड दो के शमशेरगंज जाने वाली सहायक पथ पर सप्ताहभर से जलमाव से लोग त्रस्त हैं। जर्जर सड़क पर पिछले सप्ताह दिन से सड़कों पर गंदे जलजमाव की निकासी को लेकर वार्ड पार्षद की ओर से कोई कदम नहीं उठाने से सोमवार को वार्डवासी आक्रोशित हो गए। सोमवार की …