अररिया- विनय ठाकुर नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरा पश्चिम,वार्ड संख्या- 04, में फुलकाहा थाना पुलिस ने छापा मारकर घर में अवैध (चुलाई) देशी शराब बनाने के मामले में एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुआ आरोपी अभिमन्यु पासवान, पिता स्वर्गीय भीखन पासवान, मधुरा पश्चिम,वार्ड संख्या-04,थाना फुलकाहा, जिला-अररिया का निवासी बताया जाता है।