महिला फीडे रेटिग शतरंज में नौवीं स्थान पर रहीं कुमारी जिया जेएनएन किशनगंज : गत दिनों पटना के यूथ हॉस्टल में स्मार्ट गर्ल्स फिडे रेटिग चेस टूर्नामेंट संपन्न हुई। इसमें पूरे देश के 72 उत्कृष्ट महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेटिग प्रतियोगिता में अपनी जिले की खिलाड़ी और सेंट जेवियर्स स्कूल के कक्षा चार की छात्रा कुमारी …