मवेशी व्यापारी से बाइक अपराधियों ने साढ़े छह लाख रूपये लूटे रामगंज-डांगीपोखर पक्की सड़क के पानबाड़ा गांव के समीप का है. जहां मंगलवार की चार बजे दो बाईक पर सवार चार अपराधी पिस्टल की नोंक पर मवेशी व्यापारी से साढ़े छह लाख रुपये लूट कर बंगाल की तरफ भाग निकले. पोठिया(किशनगंज).पुलिस को चुनौती देकर बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात …