विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म ‘कमांडो 3’ कर सकती है पहले दिन इतने करोड़ की कमाई विद्युत जामवाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कमांडो 3’ आज रिलीज हो गई है। और दर्शकों समेत इसे समीक्षकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। देशभक्ती पर आधारित इस फिल्म में विद्युत जामवाल, गुलशन देवैया, अदा शर्मा, अंगीरा धर, राजेश तैलंग, सुमीत ठाकुर हैं। ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी …