44 बिलियन डॉलर की ‘चिड़िया’ कैसे हुई ‘आजाद’, समझें ट्विटर-एलन मस्क डील का लेखा जोखा 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर की चर्चित ट्विटर डील पूरी हो चुकी है। अमीरों की फेहरिस्त में अर्श पर बैठे एलन मस्क अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मालिक हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट किया, ‘चिड़िया आजाद हो गई है।’ अब उनकी संपत्ति हमेशा चर्चा …