24, मई,2020, मधुबनी : आइसोलेशन सेंटर, बेनीपट्टी से रविवार को तीन मरीज जो कोविड-19 नेसोफरिंगियल(Nasopharyngial) स्वाव टेस्ट में पहले से पॉजिटिव था। उन्हें पुनः सेकेंड नोजल स्वाव टेस्ट में निगेटिव आने पर ससम्मान फूल-माला एवं ताली की गड़गड़ाहट से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एम.ओ.आई.सी., नोडल चिकित्सा पदाधिकारी, बी.एच.एम. एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति में विदा किया गया। साथ ही उन्हें …