गणेश भगवान की मिली प्राचीन मूर्ति रविवार को सरस्तवी बेलवा में पाइप लाइन खुदाई के दौरान गणेश जी की अतिप्राचीन मूर्ति मिला है। आये दिन बेलवा देव भूमि में खुदाई के दौरान भगवान की मूर्तियां मिलती रहती है। ग्रामीणों द्वारा उक्त मूर्ति को सरस्वती मंदिर में स्थापित किया गया। जैसे ही गणेश जी की मूर्ति की सूचना लोगों को मिली …