गड़ीघाट में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत थाना क्षेत्र के चित्तौड़िया गड़ीघाट कारी कोसी नदी में नहाने के दौरान एक छात्र के डूबने से मौत हो गयी। मृतक छात्र अमरनाथ दूबे (17) लालूनगर तीनगछिया भोरावाड़ी निवासी शिवनंदन दूबे के पुत्र के रूप में मेें पहचान हुई है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अमरनाथ अपने तीन …