ठनका गिरने से दो मवेशी की मौत शनिवार दोपहर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर परिहट पंचायत के ढीबू टोला, रामपुर परिहट वार्ड-12 में अचानक तेज गर्जन के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से बथान पर बंधी दो मवेशी की मौके पर मौत हो गई। वहीं मवेशी पालक महिला मूर्छित होकर गिर गई। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक ठनका गिरने …