बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत एसएच -77 पर शुक्रवार की शाम चार बजे कुसहा टोला चांदपुर के समीप बेलोरो व बाइक में हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य घायल हो गया। मृतक युवक त्रिलोकी कुमार पूर्णिया जिला के श्रीपुर गांव के भवानीपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। घटना के सम्बंध …