एक अजूबा मजदूर जिसने मजदूरी के पैसों से कर रहा गरीब छठ व्रतियों में सामग्रियों का वितरण बछवाड़ा/ संवाददाता:- समाजसेवा का जुनून जब सवार होता है तो इस सकारात्मकता पर सामर्थ्य कमजोर पड़ जाती है। उक्त पंक्ति को सच साबित करते हुए झमटिया गांव निवासी एक मजदूर नें समाजसेवी कृतित्व को अंजाम दिया। बताते चलें स्थानीय निवासी राजेश ठाकुर गोदाम …